Aiohow.org is Media search engine and does not host any files, No media files are indexed hosted cached or stored on our server, They are located on soundcloud and Youtube, We only help you to search the link source to the other server. Aiohow.org is not responsible for third party website content. It is illegal for you to distribute copyrighted files without permission. The media files you download with aiohow.org must be for time shifting, personal, private, non commercial use only and remove the files after listening. If one of this file is your intelectual property (copyright infringement) or child pornography / immature sounds, please or email to infoataiohow.org to us.
. उस लड़के से मिलने से पहले मेरे जीवन में कुछ खोखलापन सा था, एक अजीब सा खालीपन था. जिसे आजतक मेरे अलावा किसी ने महसूस नहीं किया था. क्योंकि मैं स्वभाव से बहुत चंचल थी, इस कारण मैं कॉलेज और घर में लोगों से घिरी रहती थी. इसके बावजूद कि मैं बहुत बोलती थी, मेरे जीवन का एक दूसरा पहलु भी था. और जीवन के उस हिस्से में आने की इजाजत मैंने किसी को नहीं दी थी. बाहर से खुश दिखाई देने वाली लड़की जिसे लोग हर पल हसंते-खिलखिलाते देखते थे, उसके बारे में ये अंदाजा तक नहीं लगाया जा सकता था कि वो अंदर से इतनी अकेली होगी, ढेर सारे दर्द अपने भीतर समेटे हुए होगी. मैं खुश होने का दिखावा तो करती थी, लेकिन अंदर से खुश नहीं थी. बस एक मुखौटा पहनकर जिंदगी बिताये जा रही थी. मैंने अपने आस-पास एक घेरा सा बना लिया था. कोई भी मेरे द्वारा बनाए गए दायरों को नहीं तोड़ सकता था.
मुझे इस बात पर यकिन नहीं हो रहा था कि वो लड़का मेरे बनाए गए दायरों को तोड़कर मेरी सोच में समाता चला जा रहा है. शुरू-शुरू में उससे बात करना महज एक औपचारिकता थी. सहपाठी होने की वजह से मेरी और उसकी अक्सर थोड़ी-बहुत बातचीत होती रहती थी. लेकिन मुझे इस बात का इल्म तक नहीं था कि वो मुझे मन ही मन पसंद करता था, मुझसे दीवानों की तरह प्यार करता था. ये अलग बात थी कि आज तक उसने इस बात को मेरे सामने कभी जाहिर नहीं होने दिया था.
मुझे छोटी से छोटी तकलीफ होने पर, उसे मुझसे ज्यादा दर्द होता था. कोई ऐसे भी किसी को चाह सकता है यकीन करने में बहुत वक्त लगा. लेकिन समय के साथ मुझे इस बात का एहसास हो गया कि ये लड़का मेरी चिंता करता है, मेरा ख्याल रखता है. उसके प्यार में पागलपन था. मेरी ख़ुशी के लिए वो कुछ भी कर देता था. उस लड़के ने बिना इस बात का जिक्र किये कि उसे मुझसे बातें करना अच्छा लगता है, मेरे साथ वक्त बिताना अच्छा लगता है, बड़ी ही चालाकी से मुझसे दोस्ती के लिए पूछा. उस दिन हम दोनों कॉलेज जल्दी आ गए थे और क्लास में कोई नहीं था- ‘’ उसने पूछा क्या मैं तुम्हारा हाथ पकड़ सकता हूँ ‘’. पहले तो मुझे बड़ा आश्चर्य हुआ कि आज इस लड़के को क्या हो गया है ये इस तरह की बातें क्यों कर रहा है. लेकिन मुझे उसपर पूरा भरोसा था कि वो कोई गलत काम नहीं करेगा. उसकी आँखों में सच्चाई थी और ये बात मैं साफ़-साफ़ देख सकती थी. उसने इतनी Honestly मेरा हाथ माँगा कि मैं उसे मना नहीं कर पाई और मैंने उसे अपना हाथ दे दिया. उसने मेरा हाथ अपने हाथों में लिया और कहा, क्या तुम मेरी दोस्त बनोगी तुम मुझे अच्छी लगती हो और मैं तुममें एक अच्छा दोस्त देखता हूँ, अच्छा इंसान देखता हूँ और मैं चाहता हूँ कि मैं जिंदगी भर तुम्हारा दोस्त बनकर तुम्हारे साथ रहूँ.’’. उसने इतनी ईमानदारी से अपनी इस बात को मेरे सामने रखा कि मैं ना नहीं कर पाई और मैंने हाँ कर दिया. उस दिन उसने बस इतना हीं कहा और चला गया.
मुझसे दोस्ती करने की खुशी मैं साफ़-साफ़ उसके चेहरे पर देख सकती थी. मुझे ये सोच कर दिन भर बहुत हंसी आ रही कि किस तरह से डरते-डरते उसने मेरा हाथ पकड़ा था. मैं अच्छी तरह से उसकी कांपती हाथों को महसूस कर सकती थी. और पूरे दिन उस वाकये को याद करके मुझे हंसी आ रही थी, मैं अकेले में भी बिना बात के हँसे जा रही थी. मेरे आस-पास रहने वाले लोग ये देख कर समझ गए थे कि जरुर कोई बात है. इस लड़की को कुछ तो होने लगा है. अब हम दोनो दोस्त बन गए थे और उसने किसी भी वक्त फोन पर बात करने की इजाजत मांग ली थी. अब उससे बात करना मुझे भी अच्छा लगने लगा था, मेरे अंदर क्या चल रहा था मुझे समझ में नहीं आ रहा था. क्यों मैं उसके फोन का इंतज़ार करने लगी थी? न जाने क्यों मैं उसकी ओर खिंची चली जा रही थी?
क्यों अब हर पल मेरा दिल उसका साथ चाहता था, न जाने क्यों मैं अब खुली आँखों से भी उसी के सपने देखने लगी थी. क्यों मैं अब दिन-रात उसी से बातें करना चाहती थी.
अब उससे अपनी बातें share करना मुझे अच्छा लगने लगा था. जब भी मैं उदास होती किसी को पता चले ना चले उसे पता चल जाता था, चाहे वह मेरे सामने हो या न हो. और वह मेरी उदासी को दूर करने का हर संभव प्रयास करता था. मुझे खुद पर गर्व होने लगा था. एक दिन उसने मुझसे I Love You कहा, मुझे वक्त लगा लेकिन मैंने भी अपने प्यार का इजहार कर दिया. मुझे भी अपनी जिंदगी में प्यार का इंतजार था. मैं भी प्यार को हर पल जीना चाहती थी, आगे क्या होगा इसकी चिंता न उसे थी, न मुझे.
हम दोनों का सारा समय एक-दूसरे के साथ बीतने लगा. हम दोनों एक-दूसरे का साथ पाकर मानो पूरी दुनिया से कट गए थे. मैं कह सकती हूँ, उसके साथ बिताये गए एक-एक पल मुझे हमेशा याद रहेंगे. मैं कितनी खूबसूरत थी, ये उसने हीं बताया था.
मेरी जुल्फें उसे बहुत खूबसूरत लगती थी. मेरी कमियाँ भी उसे मेरी खूबी लगती थी. मेरे हर जन्मदिन पर मुझसे ज्यादा खुश होना, मेरे ऊपर हजारों रुपए मना करने के बावजूद खर्च कर देना, वो दीवाना था मेरा. उसने भी मुझे अपना दीवाना बना लिया था. बाइक पर अक्सर घूमने निकल जाना, कॉलेज बंक करके फिल्म देखने जाना, ये सब हमें अच्छा लगने लगा था. उसकी पूरी दुनिया बन गई थी मैं, मेरी पूजा करता था वो. मेरे लिए किसी से पंगा लेने से पहले बिल्कुल नहीं सोचता था वो. दिन तेजी से बीतने लगे, हम दोनों दुनिया को भूल चुके थे.
प्यार के उस दौर ने हम दोनों को भीतर से बदल दिया था. हमने प्यार की ढ़ेरों कसमें खाई, और ढ़ेरों वादे किए. हम दोनों प्यार के इस दौर को जी भर कर जी लेना चाहते थे.
Real Love Story in Hindi. वक्त ने करवट लिया, मेरे पिताजी ने 20-21 साल की कम उम्र में हीं मेरी शादी पक्की कर दी.
Pyar Hamara Amar Rahega Video Song Free Download
मुझे अब उसे या अपने परिवार को चुनना था. मैंने कभी सोचा हीं नहीं था कि जल्द हीं मेरे सामने ये मजबूरी आ जाएगी. अंदर से मेरा हाल भी बेहाल था, लेकिन वह मुझसे ज्यादा बेहाल था. वह किसी भी हद तक जाने को तैयार था, मेरा साथ पाने के लिए. लेकिन मैं जानती थी, कि अगर मैं घर से भाग जाती हूँ तो मेरे घर वालों का जीना मुश्किल हो जाएगा. कड़े मन से मैंने उसके साथ जाने से इंकार कर दिया. वह हर दिन सैंकड़ो बार कोशिश करता कि मेरे फैसले को बदल पाए, लेकिन मैं नहीं मानी. मेरी शादी हो गई, हर कोई खुश था. उस लड़के के सिवा.
आखिर वो खुश होता भी तो कैसे, उसने मुझे अपनी पूरी दुनिया जो बना लिया था. गलती मेरी हीं थी, मुझे उसे पहले हीं रोक देना चाहिए था. जब वो अपना सबकुछ मुझ पर लूटा रहा था. मुझे उसे दुःख देने का कोई हक नहीं था. अपनी शादी के बहुत महीनों के बाद मेरी उससे मुलाकात हुई.
उसने अपना हाल बेहाल कर लिया था. ऐसा लग रहा था मानो उसमें कोई जान हीं नहीं है, हंसना तो वह भूल हीं गया अ. उसने कहा कि वो मुझसे मिलने से पहले भी अकेला था और मेरे जाने के बाद फिर अकेला है. हम उस दौर में जी रहे हैं हम जहाँ दुश्मन तो आसानी से पहचाने जाते हैं. लेकिन सच्चे या झूठे प्यार को पहचानना दिन-ब-दिन मुश्किल होता जा रहा है. Moral message of the story:.
प्यार कीजिए, लेकिन सोच समझकर. अंधे प्यार का अंत हमेशा बुरा होता है. अगर आप किसी का साथ जिंदगी भर नहीं दे सकते हैं, तो पहले हीं उसके प्रेम प्रस्ताव को न कह दें. प्यार में अपने कदम तभी आगे बढ़ाइए, जब आप दुनिया के सामने इसे स्वीकार कर सकें. यह मौलिक कहानी आपको कैसी लगी, यह हमें जरुर बताएँ. आपके सलाहों और सुझावों का हमें इंतजार रहेगा. Mne ye story pdi bhit achi thi mere story bhi kuch esi h pr pyar nhi only dosti thi pr dosti esi thi ki m us ke liye जान भी दे skta tha pr wo muje bhut pyar krti thi ek din us ne muje bhut pyar ka asahs karaya m उसे किसी भी हाल me khona nhi chahta tha pr muje jhut acha nhi lgta us ne muje jhut bola or muje bhut gussa aaya mne kbhi us se jhut nhi bola aaj m us se na लिए 5din ho gye us ke bina mera man nhi lgta pr kya kru wo bhi nhi aati अब तो बात krne.
Plz help me kya kruu m 😢😧😰😥😥😥m us se bat kre bina nhi rh skta I miss you prachi (poli) 😢😢😢. Krti e kyu ho agr nibha nhi paatihrr insaan ko ek insaan essa chahiye hotta hai jo uski care krry nd zindagi bhr krryyeh nai ki 2 saal ka pyaar aur frr ladki ki shaadi frr sab khtmm sab aisii e kyu hotti ho yaar.ghr waalo k saabmy ek shabbdd b nai bolti nd baad mai ladky ko shaddi k baad bolti ho ki meri majboori thiagr ladka thokka dy to bewaffa hotta hai aur agr ladki dhoka dy majbooriyaa hotti hai.😭😭😭try to understand boys are not rocks they also have a heart nd there heart would’ve be brokenplzzzz hath jodhtaaaa huu🙏🙏kissi syy jhutha pyaar matt kroooo pleaaasseeee. Pyar to khuda ka diya hua ek toffa hai usne pyar m jaan di y uska pagalpan tha zindagi ek haseen toffa hai jise khul kr jeena chahiye qki y sirf ek baar milti hai Us ldke ki mahobat sachi thi ldki ki mahobat b sachi thi pr glti ldki ki thi ki usne apne pyar k baare apne ghr baalo ko nahi btaye us ldki ko pyar krne ka hk hi nh tha qki jo apne pyar ki baat apne ghr baalo se na kr paaye wo pyar ni kr skta us ldke ne us ldki k liye apna sb kuch kurbaan kr diya pr ldki kuch na kr paayi bs ldke ne ek glti kr di nashe ko apna liya or aatmhatya kr li.
Maine b pyar kiya h meri story b kuch asi hi h pr abi shaadi nh hui h na uski or na meri pr m kbi nasho ko apne haath nh lgata or na aatmhtya krne ki kosis ki. Your Comment hello frds mere name jyoti. Muje b clg tme m ek ladke se love hua uskA name kartik hai.hum dono ek dusre se bahut pyar hai. Dosto me bhi kisi se bahut jyada pyaar karta hu. Uske liye me apni jaan de bhi de sakta hu aur samay aane par jaan le bhi sakta hu.
Meri mullakat usse 2011 me hui thi us waqt mujhe in cheaso me interest nhi tha. Par jab bhi koi boy usse bolta ya flart karne ki koshish karta to mujhe acha nhi lagta. Then maine use 2013 me maine use poori class ke samne uske birthday par dosti ke liye kaha to usne kuch jawab nhi diya. Ab ham jab bhi milte hai to aise milte hai jaise pahli bar mile ho but ab mujhse raha nhi jata mai use uske upcoming birthday par love pro karunga ye meri ek tarah se jid h. What bakwaas is this ek taraf tum keh rhi ho ki tum agar ghar se bhaagti to log tumhare ghar walo kon chain se jeene nhi dete are papa ne shadi fix ki thi koi government ne faasi ki saza nhi sunai thi jo badalti nhi agar tumhara usse sachcha pyaar hota to saari zindagi uske liye kunwaari rehti Are ghar wale hi to the koi india pakistaan ki government nhi jo kbhi maanti nhi Par tumne aasaan raasta chuna or shadi kar li jb pyaar nibha nhi skti thi to kiya q??
Pyar Hamara Amar Rahega Video Song
Are pyaar to wo h jo puri duniya se lad or ek tum ho jo ghar walo se haar gyi sharma aani chahiye Uske saath bank maar k bike pe jaana to ghar walo ne ngi kha hoga pr tumne kiya to fir ab q itni baat maani. Pyar krna koi badi cheez nhi h bt use nibhana badi baat hoti h. Ap jante hue bhi k wo mujhse bhut pyaar krta h, mere bina wo ek pal bhi nhi reh skta, wo apko apni jaan se bhi jyada pyaar krta h, wo apke bina jeenda nhi reh skta, ye jante hue bhi ap uska prwah kiye bina uska sath chhodkr kisi or k pass chale gye, ye kon sa insaaf h uske sath h. Apne parents k fikr h apko, kya uske parents nhi the. Kabhi ap uske parents k baare m soche h k wo apne bete k is hrkt se unpr kya assar ho rha hoga. Soo frnd Kisi bhi ladki pr had se jyada bharosa mt krna, ladkiya dhokhebaaj hoti h, unlogo ko aadat hoti kasme or wade todne ka.
Mujhe to pyaar se nafrat sa hone lga h. My story is as same the above story who fall in depression. I love her very much and my love is one sided love and she knows it very well.
I purposed her a large no of time from last 4 years. There is a problem between my one sided friendship love that is this she is belonging from other caste of Hinduism and I am from other caste of Hinduism. But, we both are from general caste and she has a mangalik dosha. She thinks that her father will never get ready for our marege. There is no any problem from my family. We are best friend but not a love pair.
She is not accepting me. That’s why these days I am busy in my study and preparing for one of the toughest exam of world.
I think after cracking that it may I shall convince her friend. Don’t know what will happen in my life. But, one point is fix that is this I will never add any other girl in my life.